राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार बजट देती है लेकिन उसके सदुपयोग की निगरानी की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है। उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करने के साथ उस पर शोध करने की आवश्यकता है। शाहजहांपुर के बिजलीपुरा स्थित अटल बिहारी प्रेक्षागृह में डॉ. घनश्याम अग्रवाल व आईएएस समीर शुक्ला को जनपद रत्न से पुरस्कृत करते हुए राज्यपाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जोर दिया।
मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद राज्यपाल बिजलीपुरा स्थित अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस एवं 28वें जनपद रत्न अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं।
शोध कार्य होते रहना चाहिए- राज्यपाल
राज्यपाल ने शल्य चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के क्षेत्र में नित्य नई खोज करने वाले समाजसेवी डॉ. घनश्याम दास अग्रवाल और भारतीय प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में भारत सरकार में वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकिंग) आईएएस समीर शुक्ला को जनपद रत्न से नवाजा। इस बीच उन्होंने दोनों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शोध कार्य होते रहना चाहिए, तब ही लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बजट दिया जाता है। उससे लोगों को लाभ मिले, यह देखने का कार्य सांसद व विधायक का है। इसके साथ ही कमियों को दूर करने की जरूरत है। यह अधिकारियों का कार्य है। उन्होंने हर योजना में लाभान्वित होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तैयार करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरणों को भी साझा किया और उनकी नम्रता व विवेक को प्रेरणादायक बताया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शाम चार बजे राज्यपाल हेलिकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।