ग्रेटर नोएडा में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के अकबरपुर स्थित टोल प्लाजा पर टोल शुल्क मांगने पर महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और मारपीट की गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा पर अनूपशहर निवासी वंदिता तैनात है। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे पलवल की तरफ से एक कार टोल प्लाजा पहुंची। कार में दो महिलाएं समेत चार लोग थे। वंदिता ने टोल शुल्क मांगा तो कार चालक ने हरियाणा पुलिस में तैनात ताऊ का आईकार्ड दिखाकर शुल्क देने से इन्कार कर दिया। टोलकर्मी ने जब आईकार्ड के बारे में पूछताछ की तो कार सवार आरोपी अभद्रता करने लगे। वहीं टोलकर्मी के विरोध करने पर कार में सवार महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी।