महाकुंभ: शेख साहब को साधुओं ने बचाया, रील के चक्कर में धरा नकली भेष

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो रोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. कभी साधुओं के वीडयो तो कभी महाकुंभ में आईआईटीएन बाबा से लेकर माला बेचने वाली मोनोलीसा के वीडियो सोशल मीडिया में दिख जा रहे हैं. हालांकि इस बार एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक नकली शेख का है, जो खुद का नाम शेख प्रेमानंद बता रहा है. हालांकि नाम बताते ही लोग उसे पीटना शुरू कर देते हैं. गनीमत रही कि इसी बीच वहां पहुंचे कुछ साधुओं ने बीच बचाव करा दिया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को एक युवक दुबई का शेख बनकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया. इसके साथ दो लोग भी थे जो बॉडीगार्ड के तौर पर उसके आगे पीछे चल रहे थे. यह अलग अलग अलग स्थानों पर रील बना रहा था और अपने साथियों से बनवा रहा था. उसे ऐसा करते देख कर कुछ साधुओं ने आपत्ति जताई तो मेले में मौजूद लोगों ने इस युवक को घेर लिया और उससे उसका नाम पूछा. युवक ने जैसे ही अपना नाम शेख प्रेमानंद बताया, लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

साधुओं ने बचाया

लोग युवक को गिराकर लात घूंसे बरसाने लगे. इतने में वहां मौजूद साधुओं ने हस्तक्षेप कर युवक को बचा लिया. पता चला कि यह युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वह सोशल मीडिया में अपने फॉलोवर बढ़ाने और लाइक्स कमेंट की लालच में यहां चला आया था. उसे शेख के रूप में अखाड़ों के आसपास घूमते और वीडियो बनाते देखकर साधु नाराज हो गए थे. इतने में लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस प्रकार से युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

उमड़ रही है भारी भीड़

इस समय महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे हैं, दान पुण्य कर रहे हैं और विभिन्न पंडालों में बैठकर भक्ति भजन कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूट्यूबर और सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी मेले में रील बना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक महाकुंभ में साढ़े आठ करोड़ से भी अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here