हमीरपुर: घरेलू कलह में दंपती ने फंदा लगाकर जान दी, अनाथ हुए दो मासूम

शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ले में घरेलू कलह की वजह से दंपती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी को फंदे में लटका देख पति ने दूसरे कमरे में स्टॉल से फंदा लगा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शहर के मेरापुर मोहल्ला निवासी  रामू वर्मा (35) का रविवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी रूबी (27) से विवाद हो गया।

रात में रामू अपने कमरे में जाकर सो गया। रूबी ने दूसरे कमरे में फंदा लगा लिया। सुबह छह बजे के आसपास सोकर उठे रामू ने जब पत्नी को फंदे में लटका देखा तो उसने भी दूसरे कमरे में जाकर स्टॉल से फंदा लगा लिया। दंपती के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक दंपति अपने पीछे दो मासूम बच्चों चार वर्षीय प्रांशु और तीन वर्षीय आरव को बिलखता छोड़ गए हैं। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here