हमीरपुर: बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला, पटाखे फोड़ने पर हुआ था विवाद

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात्रि को पटाखे फोड़ने के विवाद में बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर दिया गया।  जवान को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। जवान ने सपा जिलाध्यक्ष के बेटे सहित एक दर्जन लोगों पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटने का आरोप लगाया है।

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट 12 से अधिक लोगों पर जानलेवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। बीएसएफ जवान के साथ मारपीट का यह मामला मौदहा कस्बे का है। यहां रागौल में बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।

इसने इतना तूल पकड़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोपियों ने चाय की दुकान पर बैठे बीएसएफ जवान मुहम्मद शाहिद को दौड़ा लिया और उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जवान गंभीर घायल हुआ है। एसे परिजन मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है।

जवान की सास डायलिसिस पर है
फौजी की बहन फरज़ाना ने बताया की भाई की सास डायलिसिस पर है। पटाखे फोड़ने से उन्हें उलझन हो रही थी। बच्चों को पटाखे फोड़ने से मन किया गया, तो उसमें बड़े कूद पड़े और घर में घुस आए और झगड़ा करने लगे।  फौजी के भाई राशिद ने बताया कि भाई की हालत गंभीर है, उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओँ में रिपोर्ट दर्ज
राशिद ने बताया की डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। इसमें सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान का बेटा मुकीम खान भी है। कोतवाल सुरेश सैनी ने बताया कि जुबैर, मुकीम, अनीस, अरबाज, कमर, वारिस, फहीम, शाहिद समेत अन्य लोगों पर जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओँ में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here