मियांपुरा मोहल्ले में शनिवार दोपहर दो नकाबपोश बदमाशों ने सराफा व्यापारी के घर में घुसकर उसकी पत्नी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और महज 40 सेकेंड में आठ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कोट बाजार निवासी सराफा व्यापारी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मौजूद थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी माया और बेटा मंगलम मौजूद थे। दोपहर करीब दो बजे दो युवक नकाब पहनकर मुख्य द्वार से घर में दाखिल हुए और सीधे दूसरी मंजिल पर पहुंचे। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी खोलनी शुरू कर दी।
जब माया किचन से आवाज सुनकर कमरे में पहुंचीं तो एक बदमाश ने उन्हें चाकू दिखाकर डराया और वहीं रोक दिया। इस दौरान लुटेरे अलमारी से चार सोने की चूड़ियां, एक मंगलसूत्र और दो अंगूठियां लेकर फरार हो गए। एक आरोपी मुख्य दरवाजे से भागा जबकि दूसरा छत से कूदकर निकल गया।
पुलिस को दी गई सूचना पर कोतवाल रामआसरे सरोज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की घर में घुसते और निकलते वक्त की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में देखा गया कि पूरी घटना केवल 40 सेकेंड में अंजाम दी गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों को घर की पूरी जानकारी थी—वे जानते थे कि जेवर किस अलमारी में रखे हैं और किस रास्ते से सुरक्षित भागा जा सकता है।
पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।