हमीरपुर: सीवर टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, सिपाही भाई को बचाने कूदा था बड़ा भाई

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से सिपाही टैंक के अंदर घुस गया। उसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई टैंक में कूद गया। लगभग एक घंटे तक दोनों के टैंक में फंसे रहने से बेहोश हो गए। गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। टेढ़ा गांव निवासी लालबहादुर उर्फ कल्लू (32) पुत्र कलकू कुशवाहा मौजूदा समय में कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाने में आरक्षी पद पर  तैनात था। एक हफ्ते पूर्व वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था और घर में पुराने सीवर टैंक को बनवाने पर चर्चा कर रहा था।
इस दौरान बड़े भाई ग्राम पंचायत सदस्य रामसेवक उर्फ भूरा (35 ) के साथ टैंक के ऊपर खड़े होकर सलाह मशविरा कर रहे थे।  तभी सीवर टैंक का ढक्कन टूट गया और वह उसके अंदर गिर गया। टैंक में छोटे भाई के गिर जाने पर बड़ा भाई रामसेवक उर्फ भूरा उसे बचाने के लिए टैंक में कूद गया।

बेहोशी की हालत में टैंक से बाहर निकाला गया
टैंक में गंदगी व गैस भरी होने के कारण दोनों लोग उसमें डूब गए। इन दोनों को बचाने के लिए परिजनों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद में जेसीबी मशीन ने टैंक को तोड़ कर करीब एक घंटे बाद टैंक से बाहर निकाले गए। दोनों को बेहोशी हालत में टैंक के बाहर निकाला गया।

डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
आनन फानन में निजी वाहन से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाल व डॉ. परवेज कादरी ने दोनों का गहन परीक्षण किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रामसेवक अपने पीछे पत्नी सुनीता, पुत्री खुशी व पलक व पुत्र मोहित पिता कलकु व माता रामसखी को रोता बिलखता छोड़ गया।

छोटे भाई को बचाने के लिए कूदा था बड़ा भाई
वहीं, आरक्षी अभी अविवाहित है। बड़े भाई शत्रुघ्न कुशवाहा ने बताया कि घर में निर्माण कार्य होना था। इसी को लेकर दोनों छोटे भाई आपस में चर्चा कर रहे थे। तभी लालबहादुर टैंक के ढक्कन टूट जाने से उसमें गिर गया और उसे बचाने के लिए रामसेवक भी उसमें कूद गया, जिससे यह हादसा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here