उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला द्वारा नमाज पढ़ने और बिल्डिंग के पिलर को चूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना सोमवार दोपहर ईद के मौके पर हुई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज से महिला की हुई पहचान
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला परिसर में आती है, जमीन पर एक चटाई जैसी चीज बिछाकर नमाज अदा करती है और फिर कुछ दूरी पर बने पिलर को चूमने लगती है। वहां मौजूद लोग इस घटना को देखते हैं, लेकिन कोई दखल नहीं देता।
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद और सीओ सदर राजेश कमल को जांच का निर्देश दिया। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान कर ली गई है और शुरुआती जांच में उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है।
सात होमगार्ड निलंबित
जिला प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा चूक मानते हुए कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात सात होमगार्डों को सस्पेंड कर दिया है। एडीएम विजय शंकर तिवारी ने मामले की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट तैयार की जा रही है।