हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्याना नहर चौकी पर कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया था, जिसमें कांवड़ियों के स्वागत के दौरान बोल बम के जयघोष लगा दिए। तभी से मुस्लिम समाज के लोग उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और गांव से पलायन करने का दबाव बना रहे हैं। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वैठ गांव में रहने वाले कारी अब्दुल्ला ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 30 जुलाई को कुछ हिंदू समाज के लोगों के साथ भाईचारे का पैगाम देने के मकसद से स्याना बॉर्डर पर कांवड़ शिविर लगाया था। इसमें कांवड़ियों के लिए जलपान की सुविधा भी थी।
जयघोष का वीडियो हुआ वायरल
पीड़ित ने बताया कि इसी बीच अधिकारियों की मौजूदगी में कांवडिय़ों का स्वागत किया जा रहा था तो उसी दौरान पीड़ित ने भगवान शिव के जयघोष लगा दिए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।
घर पर पथराव, गांव छोड़ने को कहा
पीड़ित ने बताया कि वीडियो को देख गांव समेत आसपास के रहने वाले मरगूब उर्फ आफरीदी, अलीशान, अज्जू, वसीम, शाकिर समेत 20 अज्ञात लोगों ने उसके घर पर आकर पथराव किया। साथ ही उसको गांव छोडकर जाने का दबाव बनाया।
गांव में पोस्टर किए चस्पा
गांव में पीड़ित युवक के पोस्टर पर कट के निशान लगाकर गांव में कई जगह चस्पा कर दिए हैं। पीड़िेत और उसका परिवार काफी डरा हुआ है। जिसको लेकर पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी पीयूष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।