हरदोई: एक बाइक और 6 सवारी… बच्चों को बैठाकर ‘चाचा’ ने चलाई ऐसे गाड़ी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बाइक पर छह लोगों के सवार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिले के पिहानी कोतवाली के वीडियो में एक बाइक पर एक अधेड़ समेत पांच मासूम सवार है अधेड़ के साथ पांच बच्चे मिलकर 6 लोग बाइक से सवारी करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू दी है.

सोशल मीडिया पर बाइक को टैक्सी बनाकर सफर कर रहे अधेड़ का वीडियो वायरल होने के बाद में यातायात नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है. हालांकि पिहानी क्षेत्र से वायरल हुए इस वीडियो के सामने आने के बाद में पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में हाल ही में हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में हुई पहले 11 और उसके बाद पांच मौतों के बाद में यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर चर्चा तेज हो चली है.

हरदोई बन रहा दुर्घटना बाहुल्य जिला

हरदोई यातायात विभाग ने एक बाइक पर अजब गजब तरीके से 6 लोगों के सवार वाले वायरल वीडियो वायरल होने के बाद में बड़ी कार्यवाही करने की बात कही है. हरदोई में सोशल मीडिया पर एक बाइक पर छह लोगों के सवार होने का वीडियो सामने आने के बाद में हरदोई के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि जनपद दुर्घटना बाहुल्य जिला बनता जा रहा है.

सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एक महीने में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में करीब 16 लोगों की मौत यातायात की अनदेखी के कारण हो चुकी है. ऐसे में एक बाइक पर छह लोगों पर सवारी करने के इस वीडियो के सामने आने के बाद में यातायात प्रशासन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है. जनपद के समस्त चौराहों पर यातायात नियंत्रण को लेकर सख्ती बरती जा रही है तभी इस तरीके के वीडियो सामने आ रहे हैं.

वीडियो को संज्ञान में लेकर की जा रही कार्यवाही

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने पूरे मामले पर क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं बताया कि एक बाइक पर छह लोगों के सवार होने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो पिहानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसके अलावा जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने और यातायात नियमों को लेकर जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here