हाथरस गैंगरेप: आरोपियों से मिलने जेल जाने पर BJP सांसद की सफाई- जेलर ने चाय पीने के लिए बुलाया था

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। एक तरफ लोग दरिंदों को फांसी की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का शर्मनाक चेहरा देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक स्थानीय बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर रविवार को आरोपियों से मिलने जेल गए थे, लेकिन जेलर के कमरे से ही उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर वायरल हुई बीजेपी सांसद लोगों के निशाने पर आ गए। हालांकि, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर ने आरोपियों से मुलाकात करने की कोशिश का खंडन किया है। 

मैं जेल गया था लेकिन किसी कैदी से मुलाकात नहीं की: सांसद
राजवीर दिलेर ने कहा कि वह जेल गए थे, लेकिन किसी कैदी से वहां पर मुलाकात नहीं की। क्षेत्र की जनता के काम से एसएसपी आवास गया था और मुझे पता चला कि एसएसपी क्वारनटीन हैं। उनको कोरोना हो गया है। जब मैं वहां से वापस आ रहा था तो रास्ते में जेल पड़ती है। कुछ लोग जेल के गेट के सामने खड़े हुए थे। वह मुझसे बात करने लगे। 

बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के मुताबिक, तभी जेलर जेल के बाहर निकले और वो मेरे पास आ गए और खड़े होने के बाद उन्होंने आग्रह किया कि सांसद जी चाय पी लीजिए। तो मैं उनके साथ चला गया। मैंने एक कैदी के बारे में उनसे बात की थी। उसका आचरण सही है। महामहिम राष्ट्रपति को उसके बारे में लेटर भिजवा दीजिए। मैं फिर अपने घर आ गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here