कोतवाली हाथरस गेट अंतर्गत हातिसा के निकट होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंच कर कार सवार एलआईसी के विकास अधिकारी को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल के लिए भेजा। गंभीर हालत में चिकित्सक ने कार चालक को अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।
डाकखाने वाले गली मधुगढ़ी निवासी रामकृष्ण राजू एलआईसी में विकास अधिकारी है। वह 13 दिसंबर को आगरा में एक गमी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वहां से वह वापस लौट रहे थे। हातीसा के निकट अचानक उनकी होंडा सिटी कार में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
लोगों ने कार में आग को लगता देख पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को बाहर निकाल गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।