हाथरस कांड: भाजपा के पूर्व विधायक ने किया चौंकाने वाला दावा- भाई और मां ने ही पीड़िता को मारा

हाथरस: उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड को लेकर राजनितिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। परिवार और पुलिस प्रशासन के अलग-अलग बयानों की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने युवती की हत्या के लिए परिजनों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

चारों युवक निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया: राजवीर सिंह
बता दें कि राजवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि लड़की को उसके भाई और मां ने ही मारा है। उनका कहना है कि चारों युवक निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है। वहीं सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बयान को लेकर उन्होंने कहा है कि उन्हें तो जनता सबक सिखाएगी। सांसद राजवीर सिंह दिलेर भाजपा के ही सदस्य हैं। वह वाल्मीकि जाति से हैं जबकि राजवीर सिंह पहलवान ठाकुर बिरादरी से हैं।

आरोपी रामू के पिता राकेश ने लगाए ये आरोप
गौरतलब है कि आरोपी रामू के पिता राकेश ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को इस मामले में क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर और उनकी बेटी मंजू दिलेर ने फंसवाया है। इसकी वजह यह है कि दूसरा पक्ष यानी युवती का परिवार वाल्मीकि जाति का है और सांसद भी इसी बिरादरी के हैं जबकि वे लोग (आरोपी) ठाकुर हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here