हाथरस कांड: पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप में अब DM पर गिरेगी गाज ? वीडियो वायरल

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर विशेष जांच दल की टीम रविवार को पहुंची. टीम पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज़ कर रही है.

मायावती ने रविवार को ट्वीट किया, हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी उप्र सरकार की रहस्यमय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक है. उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, हालांकि सरकार सीबीआई जांच के लिए राजी हुई है मगर आरोपों से घिरे जिलाधिकारी के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित….

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि डीएम को तुरंत बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए.

गौरतलब है कि हाथरस में पिछले दिनों एक दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप के बाद उसकी मौत के मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को वहां के पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसी बीच, जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह परिवार को कथित रूप से धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. लिहाजा उन्हें भी हटाने की मांग जोर पकड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here