हाथरस: डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भेजी गई एंबुलेंस हुई खराब, लोगों ने धक्का लगाकर जैसे-तैसे पहुंचाया

हाथरस में डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर गोशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एंबुलेंस दम तोड़ गई। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से पहले ही एएलएस एंबुलेंस नहीं चल सकी। इस पर वहां मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस में जैसे-तैसे धक्का लगाया। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। 

डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मानित
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिले में आगमन पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय व जनप्रतिनिधियों द्वारा मैंडू रोड स्थित पुलिस लाइन में बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात् डिप्टी सीएम को  गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक, देवेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, परियोजना निदेशक राजेश कुरील, उप जिलाधिकारी सदर रवेन्द्र कुमार, डीसी मनरेगा आशोक कुमार, सासंद राजवीर सिंह दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर,  विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक सदर हरीशंकर माहौर, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here