हाथरस: खेलने की कहकर घर से निकले थे तीन दोस्त, नहीं लौटे वापस

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव शीतला से 21 जून की शाम को घर से खेलने की कहकर निकले तीन किशोर लापता हो गए। तीनों दोस्त हैं। काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुरसान क्षेत्र के गांव शीतला निवासी अशोक कुमार का 15 वर्षीय बेटा गुलशन, सुल्तान सिंह का 14 वर्षीय बेटा नितिन और देवेंद्र का 14 वर्षीय बेटा शिवा रोजाना की तरह एक साथ गांव के ही परिषदीय विद्यालय में खेलने की कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने इनकी खोजबीन शुरू की। गांव में उनके दोस्तों से जानकारी ली, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि यह तीनों कहां गए हैं।परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों की तलाश की, लेकिन देर रात तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 

गुलशन के पिता अशोक कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। दो माह पहले वह गांव शीतला में आए हैं। 21 जून की शाम को रोजाना की तरह उनका बेटा गुलशन, नितिन व शिवा के साथ खेलने गया था। शाम करीब छह बजे तक जब वह नहीं आए तो उन्हें विद्यालय सहित सभी जगह खोजा गया। शनिवार की सुबह तक इन किशोरों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

परिवार का इकलौता चिराग है शिवा
देवेंद्र के इकलौते बेटे शिवा के लापता हो जाने के बाद परिवार की महिलाएं दिन भर बिलखती रहीं। शिवा गांव के निकट कंचना स्थित एसएलडी इंटर कॉलेज में सातवीं कक्षा का छात्र है। नितिन पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। गुलशन पिछले डेढ़ साल से पढ़ने नहीं गया है। वह अपने माता-पिता के साथ बाहर रहता है। 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
लापता किशोरों का पता लगाने के लिए पुलिस गांव के रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मुरसान मार्ग आऔर सोनई मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी हैं, लेकिन अभी तक किशोरों की सही लोकेशन पता नहीं चल पाई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here