बाइक पर जा रहीं तीन छात्राएं रिक्शे से टकराने के बाद सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों छात्राओं को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा रेफर कर दिया।
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ार पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के पास रिक्शे से टकराकर असंतुलित होकर बाइक सहित जमीन पर गिरीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इगलास की तीन छात्राओं को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढीबगिया आगरा निवासी शहजाद पुत्र शमसुद्दीन अपनी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इगलास में अध्ययनरत बहिन 14 वर्षीय नरगिस और 15 वर्षीय शहनाज के अलावा 12 वर्षीय पीहू पुत्री नीरज शर्मा निवासी गुलाब नगर टेढी बगिया को बाइक से लेकर टेढी बगिया आगरा जा रहा था।
रिक्शे से टकरा कर तीनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। वहीं शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी सादाबाद पर लाया गया, जहां से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।