फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो जमीन धांधली की सुनवाई: संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी योगी सरकार से मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो।

उन्होने पत्रकारों से कहा कि डेढ़ साल बाद भी प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है, इसकी वजह भाजपा नेताओं की चंदा चोरी है।

भाजपा के मेयर ऋषिकेश तिवारी, उनके भतीजे और आरोपों में घिरे ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खाते की जांच करा ली जाए तो यह साबित हो जाएगा।

सिंह ने कहा कि दो करोड़ की जमीन 18.50 करोड़ में खरीदने के मामले में छह दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना साबित करता है कि सरकार चंदा चोरों को बचाना चाह रही है।

भाजपा नेता ही चंदा चोरी में शामिल हैं तो भाजपा सरकार आखिर कार्रवाई कैसे करे।

उन्होने जमीन खरीद के इस खेल में भाजपा के मेयर और उनके भतीजे का नाम भी सामने आ रहा है।

इनके साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खातों की जांच करा ली जाए तो चंदा चोरी का पूरा खेल उजागर हो जाएगा।

आज अगर प्रभु श्री राम का मंदिर समय से नही बन पा रहा है तो उसका सबसे बड़ा कारण ट्रस्ट और भाजपा का चंदा चोरी है।

आम आदमी पार्टी मांग करती है के प्रभु श्री राम का मंदिर जल्द और भव्य बनना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here