यूपी में शुरू हुआ गर्मी का कहर, लखनऊ सहित 13 जिलों में पारा 40 के पार

उत्तर प्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है. बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोगों की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हुए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों सहित सोनभद्र, प्रयागराज और मिर्जापुर आदि जिलों के लू की चपेट में आने की संभावना है.

सोमवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी जिलों में गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया. उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी का सिलसिला थम गया है. जिसके चलते अब लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर जिलों के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. रविवार को प्रदेश के 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

हमीरपुर का तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड

सोमवार को लखनऊ, हमीरपुर, प्रयागराज, आगरा, बांदा,उरई सहित कई जिलों में में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया हैं. लखनऊ में इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. शहर में दोपहर 2:30 बजे पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुच गया. बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. घर से निकलते समय लोग चेहरे को ढक कर और पानी की बोतल लेकर बाहर निकल रहे हैं.

40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा

वहीं, कई जिलों में सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और सीजन में पहली बार वहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के सूचकांक तक पहुंचा. पश्मिच विक्षोभ का असर कम होने के चलते गर्मी की भयावह स्थिति बनी हुई है. रविवार को बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले का तापमान सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगले चार से पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

हीटवेव का अलर्ट

इसके अलावा रविवार को झांसी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां के लिए भी मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों में तापमान के बढ़ते स्तर को देखते हुए मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी करते हुए लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी हैं.

  • रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस पार करने वालों शहरों के नाम
शहरतापमान
हमीरपुर42.6 डिग्री सेल्सियस
कानपुर नगर42.4 डिग्री सेल्सियस
झांसी42.2 डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज41.9 डिग्री सेल्सियस
उरई41 डिग्री सेल्सियस
कानपुर देहात40 डिग्री सेल्सियस
इटावा40 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी40.8 डिग्री सेल्सियस
चुर्क41.2 डिग्री सेल्सियस
बांदा41.4 डिग्री सेल्सियस
अमेठी40.6 डिग्री सेल्सियस
सुल्तानपुर40 डिग्री सेल्सियस
आगरा40.6 डिग्री सेल्सियस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here