उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर और तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 14 मई से प्रदेश के पूर्वी और तराई क्षेत्र के 19 जिलों में लू चलने की आशंका है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लू का प्रभाव बढ़ने का पूर्वानुमान है।
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सोमवार को वाराणसी और प्रयागराज सहित कुछ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है। विशेषकर पूर्वी तराई क्षेत्र में 14 मई से लू के थपेड़े शुरू हो सकते हैं। इसके बाद लू का असर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिलेगा।
तराई में बूंदाबांदी की संभावना
वहीं, मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 मई से तराई क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके प्रभाव से क्षेत्र में तीन से चार दिनों तक मौसम में बदलाव होगा और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
प्रदेश में गर्मी के इस बढ़ते असर को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की गई है।