सपा की बैठक में दो नेताओं में तीखी बहस, प्रदेश अध्यक्ष के सामने जिला अध्यक्ष और विधायक भिड़े

उत्तर प्रदेश में उप चुनाव की घोषणा के बाद कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए समाजवादी पार्टी की पहली समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सपा जिला अध्यक्ष, विधायक हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई आपस में भिड़ गए. यह सब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ. इस दौरान विधायकों और पार्टी जिलाध्यक्ष के समर्थक भी आमने-सामने आ गए. बात ज्यादा बिगड़ने से पहले सभी को बामुश्किल शांत कराया गया.

सीसामऊ सीट से उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है. बैठक में वह भी मौजूद थीं. इस बीच हंगामा इतना बढ़ा कि एक-दूसरे के समर्थक मंच पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. दोनों विधायकों का नाम भी कार्यक्रम में लगे बैनर में नहीं था. इस बात की नाराजगी भी उनमें देखी गई.

प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुआ हंगामा

पार्टी की समीक्षा बैठक में खास तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को भी आमंत्रित किया गया था.बैठक का मंच सजा हुआ था और भाषणों का दौर जारी था.उसी दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने मंच से बोला कि विधायक हसन रूमी अपना चुनाव हारने वाले थे. यह सुनते ही हसन रूमी ने आपत्ति जताई और भड़क गए. बहस के दौरान यह बात भी सामने आई कि मंच पर जो बैनर लगा हुआ था उसमें दोनो विधायकों का नाम गायब था. दोनों विधायक हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई के नाराज होने पर समर्थक भी मंच पर चढ़ आए और नारेबाजी होने लगी.

जिलाध्यक्ष के बयान से नाराज थे दोनों विधायक

गुस्से में दोनों विधायक बैठक से जाने लगे लेकिन पार्टी के नेताओं के समझाने पर फिर से बैठ गए. हालांकि, इस पूरे बवाल के बाद जब हसन रूमी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शायद जिलाध्यक्ष की जबान फिसल गई होगी और उन्होंने पूरे मामले को मामूली बताया. विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी इसको तूल ना देने की बात कही और कहा कि जिलाध्यक्ष को थोड़ा सम्भल कर बोलना चाहिए. पार्टी के जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि उनके कहने का मतलब कुछ और था लेकिन विधायक ने शायद उसको गलत समझ लिया.उन्होंने विधायक से बाद में बात करने की बात भी कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here