यूपी के सोनभद्र जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार रात करीब दो से शुरू हुआ तेज बारिश का क्रम रविवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। बारिश से नगर की सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं। जलनिकासी के समुचित इंतजाम न होने से कई मोहल्लों में पानी घरों में भी घुस गया। घंटों तक लोग पानी निकालने के लिए जूझते रहे। बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हो रही थी। आसमान में बादल उमड़ रहे थे, लेकिन हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जा रहा था। शनिवार देर शाम फिर से रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो रात में तेज बरसात में बदल गई। घंटों हुई झमाझम बारिश से चारों तरफ पानी लग गया।
रविवार सुबह नगर के धर्मशाला चौक से मेन चौक की ओर जाने वाली पूरी सड़क पानी में डूब गई थी। यही हाल पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप बढ़ौली चौक से मेन चौक तक जाने वाली सड़क पर भी था। फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर चंडी तिराहा, मंडी समिति, उरमौरा सहित कई स्थानों पर भी पानी लगा रहा।
नगर के नई बस्ती, अंबेडकर नगर सहित अन्य मोहल्लों में जलनिकासी के लिए बनी नालियों के जाम रहने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। लोग पानी बाहर निकालने में हलकान नजर आए।