शाहजहांपुर के खुदागंज में रंगपंचमी पर खेली होली, गधे पर बैठकर निकले लाट साहब

शाहजहांपुर के खुदागंज कस्बे के लोगों ने दशकों से चली आ रही अनूठी परंपरा का निर्वाह करते हुए बुधवार को रंगपंचमी पर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। सुबह से दोपहर तक लोगों ने जमकर अबीर-गुलाल खेला और सभी से गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गधे पर सवार लाट साहब का पारंपरिक जुलूस भी निकाला गया।

सुबह से ही लोग टोलियों में होलिका दहन स्थल पर पहुंचने लगे। इसके बाद जिसे जो जहां मिला, उसे रंग-बिरंगा कर लोग आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह युवा डीजे पर बजने वाले होली गीतों पर थिरकते रहे। दस बजने तक बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक लाट साहब के जुलूस में शामिल होने के लिए लक्ष्मीपुर में एकत्र हो गए। वहां शराब के नशे में धुत लाट साहब को गधे पर बैठाकर लोगों का हुजूम अबीर-गुलाल उड़ाते चल पड़ा।

लाट साहब को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाने के लिए थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने उनके चारों ओर पुलिस का सुरक्षा घेरा बना दिया। तहसीलदार जय प्रकाश यादव और सीओ ज्योति यादव भी उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए जुलूस के साथ मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने दी सलामी
जुलूस जब थाना परिसर में पहुंचा तो थाना प्रभारी ने लाट साहब का सलामी से स्वागत किया। वहां कुछ देर लाट साहब ने एक साल का लेखा-जोखा देखने का स्वांग किया। इसी दौरान लाट साहब को थाना प्रभारी ने इनाम दिया। 

बाद में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से पक्का तालाब, लाला हरिराम इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, सर्राफा बाजार, डाकखाना मार्ग, मुख्य बाजार और रामसहाय चौराहे से होकर देवहा नदी के किनारे समाप्त हुआ। जुलूस में पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंह, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृपा शंकर रस्तोगी, सभासद सौरभ गुप्ता व विनोद सिंह, पूर्व प्रधान चिरंजीव शुक्ला आदि तमाम लाग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here