होमगार्ड्स स्थापना दिवस: सीएम योगी बोले, ड्यूटी के दौरान मृत्यु या स्थायी अपंगता पर दी जाएगी पांच लाख की मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को होम गार्ड्स के स्थापना दिवस पर कहा कि ड्यूटी के दौरान मृत्यु और स्थायी अपंगता पर आश्रित जनों को पांच लाख रुपये सरकार देगी। उन्होंने कहा कि, पूर्व की सरकारों की अपेक्षा वर्तमान सरकार संवेदनशील रही है। पूर्व की सरकार में 55 हजार तो वर्तमान सरकार में 99 हजार होमगार्ड ड्यूटी पर रोजाना लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने में होमगार्ड अच्छी भूमिका निभाई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि कल्याण कोष नियमावली के अंतर्गत अगर होमगार्डों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो प्रदेश सरकार की तरफ से पांच लाख की धनराशि उनके परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here