कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जाते समय सकरावा थाना क्षेत्र के 141 किमी पर मिश्राबाद गांव के पास यूपीडा के खड़े वाटर टैंकर में स्लीपर बस भिड़ गई।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गए। बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 घायल हुए है।
पुलिस ने घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया। वहीं शवों को भी सैफई भेजा गया। हादसे के दौरान गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रुक गए।
तत्काल डीएम-एसपी को फोन कर हादसे की जानकारी दी। हादसे का शिकार हुई बस राज कल्पना ट्रैवल्स गोखले मार्केट हजारी कोर्ट गेट संख्या पांच मोरी गेट दिल्ली की बताई गई है।
एक दिन पहले हादसे में चचेरे भाइयों सहित तीन की हुई थी मौत
गुरुवार को बरात में शामिल होने जा रहे दूल्हे के दोस्तों की कार रफ्तार अधिक होने से अनियंत्रित होकर झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम सुगिरा में डिवाइडर से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सात लोगों में दो चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
कार की हालत देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि कार की गति करीब 120 किमी प्रति घंटे रही होगी। झांसी के मऊरानीपुर के मुहल्ला पावर हाउस निवासी पन्नालाल साहू के पुत्र राजेश साहू की बरात बुधवार को महोबा के कुलपहाड़ कस्बा आ रही थी। राजेश के दोस्त कार से थे। रात करीब 11 बजे ग्राम सुगिरा के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मऊरानीपुर निवासी अंश पुत्र अनिल पटेल, घुटई ग्राम निवासी मनीष पुत्र बबलू पटेल की मौके पर ही जान चली गई। ग्राम घुटई निवासी 21 वर्षीय प्रदीप पटेल पुत्र नाथूराम, 18 वर्षीय मुकेश पटेल पुत्र देवेंद्र पटेल, 21 वर्षीय विपिन पटेल पुत्र संतराम व कोटरा निवासी योगेंद्र पुत्र भजनलाल, बंगरा निवासी प्रिंस पटेल पुत्र देवेश कुमार घायल हो गए।
एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, सीओ हर्षिता गंगवार, एसएचओ नरेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया। विपिन की हालत गंभीर होने पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए झांसी स्थित एक अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मनीष व विपिन चचेरे भाई थे।