अफेयर में पति का कत्ल… 12 साल के मासूम ने खोला बाप की हत्या का राज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए महिला ने बीमारी से पति की मौत की बात बताई, लेकिन 12 साल के बेटे ने पुलिस को मां की करतूत के बारे में बता दिया। मैनपुरी में 12 साल का आदित्य अपने पिता की मौत के बाद से मां से खफा है। उसका कहना है कि मां की करतूत के कारण उसके और बहन के सिर से पिता का साया उठ गया। आठ साल की बेटी कनक भी पिता की याद में रो-रोकर बेहाल है। दरअसल, मां के मुंबई में रहने के चलते पिता के साथ करहल में रहते थे इसलिए उनका पिता से अधिक लगाव था।

कौन है सुजीत, कहां का है रहने वाला, संगीता के बयानों से खुलेगा राज
पुलिस के सामने अब इस वारदात में सुजीत की पहचान, पता बड़ा सवाल बना हुआ है। मंगलवार देर शाम तक पुलिस के पास सिर्फ सुजीत का नाम था। अब पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि सुजीत के बारे में संगीता से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सोमवार रात संगीता के बुलावे पर कमलेश के घर आकर उसकी पिटाई करने वाले कौन थे, क्या उनमें सुजीत भी शामिल था। मृतक का बेटा सुजीत को कभी लखनऊ तो कभी कानपुर का रहने वाला बता रहा है। बच्चे को उसका पता स्पष्ट नहीं है। संगीता भी अभी बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

पड़ोसियों से होगी आदित्य के बयानों की तस्दीक
एसपी देहात ने बताया कि अभी तक मृतक के बेटे आदित्य ने जो बयान दिए हैं, उनकी तस्दीक भी पुलिस करेगी। थाना करहल पुलिस को मोहल्ला ओमनगर के लोगों से बयानों की तस्दीक करने के लिए कहा है। इधर, इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग भी सन्न हैं। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने परिवार में लड़ाई होते हुए तो कई बार देखी थी। मगर, यह आभास नहीं था कि कमलेश की हत्या कर दी जाएगी।

Woman Poisons Husband Over Affair 12-Year-Old Son Reveals Shocking Truth to Police

पति को जहर देकर मार डाला
मैनपुरी के ओमनगर में एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति की विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए बीमारी से पति की मौत की बात कहने लगी, लेकिन लेकिन 12 साल के बेटे ने पुलिस को सच्चाई बता दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कमलेश गुप्ता (36) के रूप में हुई है। मंगलवार देर रात पुलिस ने मामले में परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।

Woman Poisons Husband Over Affair 12-Year-Old Son Reveals Shocking Truth to Police

कमलेश करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओमनगर में किराए के मकान में 12 वर्षीय बेटे आदित्य, 8 वर्षीय बेटी कनक, पत्नी संगीता व उसके मानसिक ताैर पर बीमार भाई कन्हैया के साथ रहते थे। कमलेश सैफई में टिफिन सर्विस का काम करते थे। मंगलवार दोपहर डायल 112 पर सूचना मिली कि पत्नी ने कमलेश की हत्या कर दी है। शव सैफई मेडिकल कॉलेज में है। एसपी देहात राहुल मिठास पुलिस टीम के साथ सैफई पहुंचे और पूछताछ की तो पत्नी संगीता ने कहा कि पति की मौत बीमारी से हुई है। 

इस पर 12 वर्षीय बेटे आदित्य ने सच्चाई बताते हुए कहा कि पिता की हत्या मां ने विषाक्त पदार्थ (सल्फास) देकर की है। बेटे ने बताया कि मां मुंबई के एक अस्पताल में काम करती है। वहां उसके संबंध बड़ा-पाव बेचने वाले सुजीत से हो गए हैं। वह सोमवार रात को ही मुंबई से आई थी और वह फोन पर सुजीत से बात कर रही थी। इसका पिता ने विरोध किया तो रात में मां ने अपने परिचितों को बुलाकर पिता की पिटाई भी कराई थी। 

इसके बाद सुबह विषाक्त पदार्थ खिला दिया। बेटे के मुताबिक, पिता ने तबीयत खराब होने पर खुद को विषाक्त पदार्थ खिलाने की जानकारी दी थी। तबीयत बिगड़ने पर मां उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गई थी। इस पर महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। एसपी देहात ने किराए के मकान का भी निरीक्षण किया। मौके पर एफएसएल की टीम ने जाकर पड़ताल की। क्राइम सीन की फोटो-वीडियोग्राफी की। घर में विषाक्त पदार्थ की तलाश की गई। एसपी देहात ने बताया कि मामले में पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम सैफई पुलिस करा रही है।

गाजीपुर की रहने वाली है संगीता
बेटे आदित्य ने पुलिस को बताया कि उनके दादा करहल के ही रहने वाले थे। जुआ और शराब में उनकी संपत्ति नष्ट हो गई। इसके बाद पिता किराए के मकान में रहने लगे। मां संगीता काफी समय से मुंबई के अस्पताल में काम कर रही है। नवंबर 2024 में मां से मिलने के लिए सुजीत करहल भी आया था। पिता ने देख लिया था। तब सुजीत की मोहल्ले के लोगों ने पिटाई भी की थी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था। बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।

घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। मृतक के परिजन से तहरीर लेकर केस दर्ज कराया जाएगा।
– गणेश प्रसाद साहा, एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here