‘टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दूंगी’… मेरठ में एक पति को मिली धमकी

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देशभर में है. वहीं मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने पति को धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके टुकड़े कर नीले ड्रम में भर देगी. आरोप है कि पत्नी ने सोते समय पति के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया. पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर पत्नी की शिकायत की. हालांकि पत्नी ने ऐसे आरोपों से इनकार कर दिया. वहीं थाना पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर मामला सामने आया था. बाद में कोई तहरीर नहीं दी गई. ड्रम वाली धमकी का कोई बात सामने नहीं आई है.

दरअसल, मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक कालोनी कॉलोनी का है, जहां का रहने वाला युवक मजदूरी करता है. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. शराब पीने को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता है. रविवार को पति शराब पीकर घर पहुंचा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. आरोप है कि सोमवार सुबह पति देर तक सो रहा था. पत्नी ने उसे खींच कर उठाया, जिसका पति ने विरोध किया. इसके बाद पत्नी ने पति के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

पत्नी ने दी खौफनाक धमकी

घायल पति का दावा है कि पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने अपनी आदतें नहीं बदलीं तो वह उसे ब्रह्मपुरी कांड की तरह टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भर देगी. पति ने इस घटना के बाद थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन बाद में पत्नी भी वहां पहुंच गई और दोनों के बीच समझौता हो गया.

घायल पति बबलू नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो में वह कह रहा है कि उसकी पत्नी आए दिन उसे मारती-पीटती है और धमकियां देती है. वीडियो में वह कहता दिख रहा है, “मैं सो रहा था, पत्नी ने मुझे उठाया, मैंने विरोध किया तो उसने कहा कि ईंट मार दूंगी सिर में. फिर उठाकर ईंट मार दी और बोली तेरे ऐसे टुकड़े करूंगी, जैसे वीडियो में देखती रहती हूं.”

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े को लेकर पुलिस के पास मामला जरूर आया था, लेकिन जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो बातचीत के बाद समझौता हो गया. उन्होंने आगे कहा, “पति का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, लेकिन उसने कोई तहरीर नहीं दी. रही बात ड्रम में भरकर हत्या की धमकी की तो ऐसा कोई बयान पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है.”

वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना के बाद पति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, पुलिस फिलहाल इसे सामान्य पति-पत्नी के विवाद का मामला मान रही है, क्योंकि किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से कोई केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन वायरल वीडियो और पति के बयान ने इस घटना को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here