‘घर के बाहर रात में खड़ी मिली गाड़ी तो…’, प्रयागराज में नगर निगम का फरमान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में इन दिनों दो पहिया और चार पहिया गाड़ीवालों की रात में नींद हराम हो गई है. इसकी वजह प्रयागराज नगर निगम का एक फरमान है. इस फरमान में जिक्र है कि गाड़ी अगर घर के बाहर सार्वजनिक जगह में खड़ी है तो जुर्माना लगना तय है.

दरअसल, यूपी सरकार ने नगर विकास विभाग को शहरों में सुनियोजित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नीति बनाने का निर्देश दिया. विभाग ने उत्तर प्रदेश नगर निगम अंतर्गत नियमावली 2024 तैयार की और इस पर आम लोगों के लेख और आपत्तियां मांगी गई हैं. प्रस्ताव है कि नगर निगम क्षेत्रों में जितने भी सार्वजनिक सड़क और स्थान हैं, वहां कार या बाइक पार्क करने के लिए चार्ज लिया जाए. इससे नगर निगम में पार्किंग का राजस्व बढ़ेगा.

पार्किंग को एक घंटा, दो घंटा, रात भर और 24 घंटे के चार वर्गों में बांट कर शुल्क प्रस्तावित किया गया है. विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें 10 लाख से कम और 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगर निगम क्षेत्रों के लिए नाइट पार्किंग का अलग-अलग शुल्क प्रस्तावित किया गया है.

इसी क्रम में नगर निगम प्रयागराज अपने अधीन आने वाले मोहल्ला, कॉलोनी और बाजार में सार्वजनिक सड़कों पर रात में कार और बाइक पार्क करने वालों से नाइट पार्किंग शुल्क वसूलने जा रहा है. बिना पास पार्किंग के केस में तीन गुना जुर्माना भी वसूला जाएगा. सुनियोजित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जारी इस आदेश का प्रयागराज में स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनके वाहनों के लिए सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती, तब तक उनके वाहन के चोरी हो जाने पर इसकी भरपाई कौन करेगा. लोगों की दलील यह भी है कि जब वो सड़क, बिजली, पानी हर सुविधा का टैक्स पहले से दे रहे हैं, तो यह नया टैक्स क्यों.

कितना देना होगा जुर्माना?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पूरे प्रदेश में 3 करोड़, 57 लाख 33 हजार 659 दो पहिया वाहन हैं, जिसमें चार पहिया वाहनों की संख्या करीब 43 लाख 52 हजार से अधिक है. शहरी इलाकों में आबादी अधिक होने के नाते बड़ी संख्या में ऐसे लोग है, जिनके घर में वाहन खड़ा करने का स्थान नहीं है. वह रात में सड़क पर ही वाहन खड़ा करते हैं. सरकार के नए नियम के बाद लोगों रात में घर के बाहर सड़क पर वाहन खड़ा करने के लिए भी पार्किंग शुल्क देना होगा. इसके लिए प्रतिदिन सौ रुपए या महीने में एक मुश्त एक हजार रुपए देने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here