यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर आने वाला बजट आम जनता के लिए हितकारी है। किसानों, गरीबों और मजदूरों के हित में है तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए मदद होनी चाहिए। छोटे व्यापारियों का ख्याल रखा जाना चाहिए। ऐसे बजट का हम समर्थन करेंगे लेकिन अगर बजट सरकार के खुद के एजेंडा को आगे बढ़ाने वाला और सिर्फ कार्पोरेट के हित हुआ तो हम जरूर इसका विरोध करेंगे।
यूपी का बजट सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। इसे लेकर सोमवार को लखनऊ में सर्वदलीय बैठक हुई।