अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश-विदेश के मेहमान आ रहे हैं। ऐसे में नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि ‘हम सभी तैयारियां कर रहे हैं…रिहर्सल भी की जा रही है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं…ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है…मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं…हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद दर्शन करने के लिए आए…।’
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खिलाड़ी, उद्योगपति, वैज्ञानिक सहित अलग-अलग विधाओं के लोग मौजूद रहेंगे।