रामपुर व संभल में पकड़ी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी

लोकसभा चुनाव से पहले रामपुर और संभल में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई है। रामपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बृहस्पतिवार सुबह को शाहबाद कोतवाली पुलिस ने शाहबाद के चंदौसी रोड स्थित लक्खी बाग शिव मंदिर के पास बने खंडहर में अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी।

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापे के दौरान मौके से आठ अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। इनमें 315 बोर के सात तमंचे, 12 बोर की बंदूक, चार अधबने नाल, दो 315 बोर के नाल, दो 12 बोर के नाल, तीन स्प्रिंग, लोहा काटने के ब्लेड, छह आरी, रेती, हत्था लोहा, रेघमार, प्लास, एक भट्ठी, पैट्रोमैक्स गैस सिलिंडर, गिलेंडर आदि उपकरण बरामद किए हैं। 

पूछताछ में मौके से गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अरशद कालिया निवासी मोहल्ला फूलबाग कस्बा नरोली थाना बनियाठेर जिला संभल बताया। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अरशद कालिया शातिर अपराधी हैं। पुलिस को अंदेशा था कि लोकसभा चुनाव में अवैध असलहों को खपाने की तैयारी थी।

इन पर अलग-अलग थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब सात मामले विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को रामपुर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।

संभल में पुलिस ने बरामद किए हथियार

संभल जिले के हयातनगर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए हिस्ट्रीशीटर नेत्रपाल उर्फ मित्रपाल उर्फ छपका निवासी बिचपुरी और गफ्फार उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला नरोत्तम सराय को गिरफ्तार कर लिया है। उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने टीम के साथ धतरा गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठे के निकट छापा मारा था।

पुलिस को यहां पर दोनों आरोपी तमंचे बनाते हुए मिले। उनके पास से पांच देशी तमंचे 315 बोर, एक अधबनी पिस्टल 32 बोर, तीन कारतूस 315 बोर और सात कारतूस 12 बोर, एक अधबने देसी बंदूक और शस्त्र बनाने के उपकरण मिले।

थाने में एएसपी श्रीश्चंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नेत्रपाल उर्फ मित्रपाल उर्फ छपका हिस्ट्रीशीटर है और विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी हैं। पहले भी अवैध तमंचों के निर्माण में जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here