उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (72) की हालत में सुधार हो रहा है। मेदांता अस्पताल की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कोविड के कारण गंभीर संक्रमण की वजह से खान को अब भी आईसीयू में रखा गया है लेकिन उन्हें कल की अपेक्षा ऑक्सीजन की जरुरत कम पड़ रही है।