गोंडा में प्रेमी-प्रेमिका की परिजनों की सहमति से शादी, ग्रामीणों ने दी बधाई

गोंडा जिले के खम्हरिया बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में शनिवार की देर शाम प्रेमी-प्रेमिका की शादी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। शादी के दौरान गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बैजपुर निवासी सोनू मौर्या (20) का प्रेम प्रसंग खम्हरिया की निशा मौर्या (19) से लंबे समय से चल रहा था। सोनू खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान चलाता है, जबकि निशा का घर दुकान के नजदीक है। दोनों ने फोन पर लंबे समय तक बातचीत की।

शनिवार को युवती के परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ फोन पर बातचीत करते हुए पकड़ा। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच चर्चा हुई और आपसी सहमति से शादी कराने का निर्णय लिया गया। परिवारों और ग्रामीणों के साथ दोनों रामजानकी मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर प्रांगण में शादी संपन्न हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका मंदिर के बाहर जयमाला बदल रहे हैं और विवाह की परंपरा के अनुसार सिंदूर भरकर पति-पत्नी बने। इस दौरान गांव के लोग गवाह बने और दोनों परिवारों ने समाजिक सहमति के साथ विवाह कर विवाद की संभावना को समाप्त किया।

बैजपुर के पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने पुष्टि की कि दोनों का प्रेम प्रसंग पहले से चल रहा था और परिजनों की सहमति से शादी कराकर सबकी सहमति ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here