प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना काल में इच्छा शक्ति का ये सबसे अच्छा उदाहरण साबित हुआ है। दरअसल ये पूरा मामला आजाद नगर निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद मिश्र के परिवार से जुड़ा हुआ है। उनके परिवार में एक-एक करके 26 लोग कोरोना की चपेट में आ गए लेकिन इन सभी ने होम आइसोलेट रहते हुए कोरोना को मात दे दी। अब सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
परिवार में सबसे पहले राघवेन्द्र के छोटे बेटे 11 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव हुए। इसके बाद परिवार में एक-एक करके 26 सदस्य कोरोना पॉजीटिव हो गए। संयुक्त परिवार होने की वजह से इनके घर में कुल 31 सदस्य हैं। दस दिन के भीतर 26 सदस्यों के संक्रमित होने से परिवार के लोग काफी चिंतित रहे। इस दौरान 87 वर्ष के राघवेंद्र मिश्र भी संक्रमित हो गए।
नियमों का किया पूरी तरह से पालन
उनके परिवार के लोग राघवेंद्र मिश्र के संक्रमित होने से ज्यादा परेशान हो गए। क्योंकि वर्ष 2012 में उन्होंने अपनी एक किडनी अपने पुत्र को दान कर दी थी, लेकिन राघवेंद्र मिश्र ने हिम्मत नहीं हारी। परिवार के सभी संक्रमित लोगों का वह लगातार उत्साहवर्धन करते रहे। उनके पुत्र एवं खेल शिक्षक रविंद्र मिश्र ने बताया कि इस अवधि में हम सभी ने चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवाओं का सेवन तो किया ही, साथ ही नियमित रूप से योग, भाप, काढ़ा एवं हल्दी वाला दूध भी पीया। अब घर में सभी लोग स्वस्थ हैं।
इस दौरान बड़े भाई एवं अधिवक्ता रघुराज किशोर मिश्र, डा. मुनीर किशोर मिश्र, कंदर्प किशोर मिश्रा, 13 वर्ष के अनघ मिश्रा समेत सभी 26 लोग स्वस्थ हो गए हैं। बीच में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुरली मनोहर जोशी ने राघवेंद्र मिश्र को फोन से पर बात की थी और उनका हालचाल भी लिया था।