भारत और पाकिस्तान के बीच आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मैच हर मोड़ पर पासा पलट रहा था लेकिन आखिर में टीम इंडिया ने दिखाई दिया कि क्यों क्रिकेट में वह बादशाह टीम है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी और वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के पहले मुकाबले में जीत हासिल की. जीत की खबर आते ही नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने बड़ी मात्रा में पटाके, फुलझड़ी छोड़ कर दिवाली की खुशी को बढ़ा दिया. जीत के घोषित होते ही लोग खुशी में झूमते रहे और एक दूसरे को बधाई देते रहे.