आयकर विभाग की छापेमारी: आजम खां के करीबी के घर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी

मेरठ में आजम खां के करीबी और अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े जकी उर रहमान सिद्धीकी के भवानी नगर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा।

टीम ने कोरोड़ों रुपये से जुड़े बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले। कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और और बैंक खातों से संबंधित जानकारी जुटाई है। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। इसके बाद गुरुवार दोपहर तक भी कार्रवाई जारी है। फिलहाल टीम की एक गाड़ी जकी उर रहमान के घर के बाहर मौजूद है। अधिकारी भीतर ही कार्रवाई में जुटे हैं। घर का गेट अंदर से बंद किया गया है। बाहर फोर्स तैनात है।

वहीं बुधवार शाम को टीम के दो कर्मी मकान से कुछ ही दूरी पर एक फूड स्टॉल पर बिरयानी खाते नजर आए। इसकी तस्वीरें भी वायरल हो गईं। ये आयकर विभाग की टीम को लेकर पहुंची गाड़ियों के चालक बताए गए हैं।पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर में एक साथ सुबह 7 बजे आयकर की कार्यवाही शुरू हुई। कार्रवाई में गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ जिले की टीमें शामिल रहीं। मेरठ में भवानी नगर में जल निगम के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता जकी उर रहमान सिद्धीकी के यहां सुबह सात बजे पांच गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे।

इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान किसी को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। संपत्ति और बैंक खातों की गहनता से जांच की गई। जकी उर रहमान सेवानिवृत्त होने से पूर्व रामपुर में लंबे समय तक कार्यरत रहे। यहां वह आजाम के बहुत करीबी हो गए। इसके चलते उन्हें अली जौहर ट्रस्ट में शामिल किया गया।

लंबे समय से बीमार हैं जकी
मोहल्ले के लोगों के अनुसार जकी उर रहमान काफी समय से बीमार चल रहे हैं। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अक्तूबर 2021 में जकी इलाज के लिए दिल्ली गए थे, उसी दौरान उनके घर पर करीब एक करोड़ की चोरी हुई थी। घर पर बेटा माज भी रहता है। घर के बाहर जश मेटल्स के नाम से दुकान है। 

करोड़ों की बेनामी संपत्ति का शक
जकी उर रहमान की भवानी नगर सहित लालकुर्ती में भी संपत्ति बताई जा रही है। आजम के सहयोग से गाजियाबाद, देहारादूर में भी संपत्ति खरीदी है। हार्डवेयर की फैक्ट्री स्थापित करने की भी चर्चा है। टीम सभी तत्थों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here