इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला एक सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल ( इनेलो) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने एक सितंबर को यहां नयी अनाज मंडी में जिले के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है।

इनेलो के जिला प्रवक्ता महावीर शर्मा ने आज यहाँ बताया कि बैठक में श्री चौटाला पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक को लेकर युवा इनेलो नेता व सिरसा प्रभारी कर्ण चौटाला तथा आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला जिलेभर में गांव गांव जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं । बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह है । बैठक की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here