योगी का समर्थन करने पर बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना बाबरी पक्ष के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भारी पड़ गया। इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी हुई है। शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान मस्जिद परिसर में अय्यूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने उससे अभद्रता की है।

इकबाल अंसारी ने मामले में हाथापाई और धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना रामजन्मभूमि में तहरीर दी है। इकबाल का आरोप है कि योगी सरकार की बधाई और योगी के समर्थन के कारण अयूब नाराज हैं।

उन्होंने बताया कि वह बिजली शाहिद मस्जिद में वे नमाज पढ़ने गए थे। अयूब उर्फ पप्पू के साथ चार लोग मस्जिद में मौजूद थे। इस दौरान अयूब ने हाथापाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here