जौहर यूनिवर्सिटी: खोदाई में निकली नगर निगम की सफाई मशीन

अब्दुल्ला आजम के दो साथियों से पूछताछ के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है। यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खोदाई कराई जा रही है। खोदाई में नगर पालिका के लिए मंगाई गई सफाई करने वाली मशीन मिली है। वहां अभी खोदाई और सर्च अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, विधायक अब्दुल्ला आजम के दो करीबियों से ईडी ने पूछताछ की है। दोनों को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था। बता दें कि एक वायरल वीडियो में दोनों युवक जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे।वहीं, हाल ही में आजम खां से मुलाकात के दौरान दोनों युवक अखिलेश के साथ भी दिखे थे, जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके आधर पर पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था। इसके विरोध में सपाइयों ने एसपी आवास पर धरना दिया था।जानकारों की मानें तो ईडी की टीम रविवार की रात ही रामपुर आ गई थी। टीम ने अब्दुल्ला आजम के दोस्तों से पूरी रात पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि आजम खां के खिलाफ ईडी ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर रखा है। उसी सिलसिले में अब्दुल्ला के दोस्तों से पूछताछ की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here