जौनपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश  के जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद में शनिवार की देररात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले मुठभेड़ में पुलिस ने चारों को दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान सर्विलांस प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी है. इस मामले का खुलासा करते हुए जौनपुर पुलिस ने BSP नेता सलीम खान पर बदमाशों को अपने यहां संरक्षण देने का दावा किया है. बदमाशों की पहचान जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र निवासी अरविंद सिंह उर्फ राजू और बिहार के मनीष सिंह, सौरभ कुमार और शिवम के रूप में हुई है.

वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़

जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि नगर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीमें रसूलाबाद में संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थीं. इसी बीच शकरमंडी से आ रहे दो बाइक सवार चार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे. इस दौरान सर्विलांस प्रभारी रामजन्म यादव के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को घायल करते हुए चारों को दबोच लिया. बिहार के रहने वाले कुख्यात बदमाश सौरभ के बाएं पैर में जबकि मनीष के दाहिने पैर में गोली लगी है. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा भारी मात्रा में कारतूस, दो बाइक और करीब तीन हज़ार रुपए नगद बरामद हुआ है.

BSP नेता के गेस्ट हाउस में रुके थे बदमाश

पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जौनपुर सदर से बसपा प्रत्याशी रहे सलीम खान ने उन्हें अपने गेस्ट हाउस में रखा था. चारों आरोपी कई दिनों तक वहां रुककर शहर के गहना कोठी, कीर्तिकुंज जैसे बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की रेकी करके बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन इसी बीच पुलिस टीम द्वारा उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.

अरविंद के अलावा किसी को नहीं जानते

बिहार के तीनों बदमाशों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो अरविंद सिंह के अलावा किसी को जानते नहीं हैं. अपराधियों को अपने यहां संरक्षण देकर रेकी कराने के आरोप पर बीएसपी नेता सलीम खान ने कहा कि ये निराधार आरोप है. पुलिस ऐसा खुलासा क्यों कर रही है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. यदि अरविंद सिंह (राजू) ऐसा कह दे कि सलीम खान अपराधियों को संरक्षण देते हैं या किसी को जानते हैं तो वे जो भी सजा होगी मान लेंगे.

अधिकारियों से बात की गई है: बसपा नेता

उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह रिटायर्ड फौजी है, पुलिस ने इसका जिक्र प्रेस नोट में क्यों नहीं किया है. अगर वे रिटायर्ड फौजी से नहीं मिलेंगे तो किससे मिलेंगे. पुलिस द्वारा जारी किए गये प्रेस नोट में अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि सांसद के माध्यम से अधिकारियों से बात कि गयी है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि उनके द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here