पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी रश्मि बाजपेई की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। पत्नी रश्मि बाजपेई के मुताबिक उनके पति एक दैनिक समाचार पत्र के महोली संवाद सूत्र के रूप में कार्यरत थे। 8 मार्च को दोपहर करीब ढाई बजे प्रार्थिनी के पति घर से किसी से मिलने की बात कहकर मोटर साइकिल से निकले थे।
लगभग साढ़े तीन बजे खबर मिली कि प्रार्थिनी के पति को सीतापुर रोड पर हेमपुर क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर कुछ हमलावरो द्वारा घेरा बंदी कर गोली मार दी गयी है। उन्हे सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। इस सूचना पर प्रार्थिनी अपने पडोस के परिचितो व ससुर के साथ जिला अस्पताल पहुँची। जिला अस्पताल पहुँचने पर पता चला कि प्रार्थिनी के पति की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पति ने पिछले कुछ दिनों में अपने समाचार पत्र में कुछ ऐसी खबरे प्रकाशित की थी, जिसको लेकर खबरो से प्रभावित होने वाले लोग उनसे नाराज थे। उन्हें विश्वास है कि मेरे पति को रेकी कर योजना बद्ध तरीके से हत्या की गयी है। इस हत्या को लेकर अभी जितनी जानकारी प्रार्थिनी को है,वह दे रही है इसके अलावा और जो भी जानकारी प्रार्थिनी को मिलेगी वह श्रीमान जी को सूचित करेगी। एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।