कन्नौज जिले में अपने ही घर के एक कमरे में पिछले पांच दिन से बंद एक युवक का सड़ा-गला हुआ शव बरामद हुआ है। परिवार से अलग होने की वजह कर किसी का ध्यान नहीं गया। गुरुवार की सुबह घर में बदबू फैली, तो सभी का माथ ठनका। पुलिस की मदद से कमरा खुलवाया गया।
तब बिस्तर पर युवक का शव पड़ा हुआ था। यह नजारा देखकर वहां चीख-पुकार मच गई। शव में जगह-जगह कीड़े रेंगते हुए मिले। हाथ की कलाई पर नस के काटने की बात सामने आई है। हालांकि पूरी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
यह सनसनीखेज मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत कलक्ट्रेट के पास का है। कलक्ट्रेट तिराहा पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे गैस एजेंसी संचालक रामप्रकाश व्यास का तीन मंजिला मकान है। रामप्रकाश और उनकी पत्नी पहले ही निधन हो चुका है। उनकी चार बेटियां व दो बेटा है।
पांच-छह दिन से नहीं दिखा था युवक
सभी उसी मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि बड़ा पुत्र विजय अपने दूसरे भाई-बहन से अपने ही घर में अलग रहता था। परिवार के लोगों ने बताया कि अलग रहने की वजह कर उसकी गतिविधियों की जानकारी कम हो पाती थी। वह पिछले पांच-छह दिन से नहीं दिखा था।
बदूब से ठनका था सभी का माथा
बुधवार की शाम से ही घर में बदबू महसूस होने लगी थी। गुरुवार की सुबह बदबू फैली तो सभी का माथा ठनका। विजय के कमरे से तेज उठती दुर्गंध से आशंका हुई तो विजय को आवाज दी गई। कोई जवाब न मिलने पर दरवाज खुलवाने की कोशिश हुई। न खुलने पर फौरन पुलिस को जानकारी दी गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो वहां बेड पर विजय का शव पड़ा हुआ था। पांच से छह दिन पुराना शव होने की वजह कर बदबू आ रही थी। पुलिस ने जरूरी पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल बोले- आत्महत्या का लग रहा है मामला
सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में हाथ की नस काटकर आत्महत्या की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।