कानपुर: एसके इंडस्ट्रीज फैक्टरी में लगी भीषण आग, तीन की मौत

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना फजलगंज में स्थित एसके इंडस्ट्रीज फैक्टरी में शुक्रवार तड़के सुबह शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फैक्टरी में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाने का काम होता है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। घटना  में 11 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है। अग्नि कांड में फैक्टरी से पांच लोगों को सकुशल निकाला और छह लोग झुलस गए हैं। वहीं, तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। दो लोगों का इलाज जारी है और एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है।अग्निकांड में तीन लोगों की मौत
फैक्टरी में लगी भीषण आग से जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह परिहार निवासी जनपद उन्नाव, नरेंद्र (40) उर्फ दिन्नू सैनी पुत्र स्व. श्री महावीर सैनी निवासी थाना सचेंडी कानपुर नगर और प्रदीप (28) उर्फ राजू पुत्र राम कुमार गौतम निवासी छतरपुर थाना, शिवराजपुर कानपुर नगर शामिल हैं। वहीं, गौरव और मनोज झुलस गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here