कानपुर: नाला सफाई की पुरानी रिपोर्ट देने पर महापौर ने फेंकी फाइल

समीक्षा बैठक में जोन-3 के जोनल अभियंता नानक चंद ने नाला सफाई की पुरानी रिपोर्ट दिखाई तो नाराज महापौर प्रमिला पांडे ने फाइल फेंक दी। महापौर ने कहा कि जब नाला सफाई मई से शुरू हुई है तो मार्च में कैसे रिपोर्ट लग गई। आप लोग हमें गुमराह कर रहे हैं। हालांकि अभियंता का कहना है कि बगैर टेंडर वाले छोटे नालों की सफाई मार्च में शुरू हो गई थी। उसी की रिपोर्ट दी थी, लेकिन महापौर ने उनकी एक नहीं सुनी।

नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में दोपहर में महापौर ने प्रत्येक जोन में नालों की सफाई की समीक्षा की। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि 247 बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है। इनमें से 203 नालों की सफाई हो गई है। 44 नालों की सफाई अधूरी है। जोन-4 के अधिशासी अभियंता आरके तिवारी से म्योर मिल नाला लालइमली के पास मेट्रो कार्य के कारण टूटने और मरम्मत के संबंध में पूछा, पर स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए। महापौर ने मुख्य अभियंता को स्वयं निरीक्षण कर जानकारी देने के निर्देश दिए।चेतावनी दी कि इस बार जलभराव हुआ तो संबंधित अभियंता पर कार्रवाई होगी।

जोन-2 के प्रभारी अभियंता दिवाकर भास्कर ने बताया कि सनिगवां के पास कच्चे नाले में पाइप डालकर काम कराया जा रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साफ कराए जा रहे एक मीटर से कम चौड़े नालों, गली पिटों की सफाई की समीक्षा के दौरान जोन-1 के जोनल स्वच्छता अधिकारी मनोज पाल ने उन्हें बताया कि बाल भवन के पास से बनी नाली में फैक्टरी ने अवरोध खड़ा कर दिया है। महापौर ने इसे हटाने के लिए सक्षम अधिकारी को पत्र भेजने को कहा। बैठक में अपर नगर आयुक्त मोहम्मद आवेश, जगदीश यादव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here