कानपुर: पीएम मोदी संग राष्ट्रपति कोविंद कल आएंगे अपने पैतृक गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख डेरापुर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री दोपहर में गांव भ्रमण करेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का परौख गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी-3.0 में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव में पथरी देवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) डा. बीआर अंबेडकर पार्क में डा. अम्बेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण और पुष्प अर्पित करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी परौंख गांव में राष्ट्रपति के पैतृक आवास का अवलोकन करेंगे, जिसे राष्ट्रपति की इच्छानुसार मिलन केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. गांव के भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री गांव परौंख में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 3 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव जाएंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.

राष्ट्रपति के गांव जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की फ्लीट रिहर्सल की गई. उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव जाएंगे.इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी वहां मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी परौंख गांव में मिलन केंद्र का दौरा करेंगे. बता दें कि मिलन केंद्र राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर है, जिसे लोगों के इस्तेमाल के लिए दान कर दिया गया था. इसे सामुदायिक मिलन केंद्र में बदल दिया गया था. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3-4 जून को कानपुर में ही रहेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद सीधे कानपुर क परौंख गांव जाएंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

कई लोगों से मिल सकते हैं पीएम और राष्ट्रपति

संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से कई लोग मुलाकात कर सकते हैं, जिनमें कानपुर की पार्षद प्रमिला पांडे, विधायक, सांसद और मंत्री और कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कई अन्य लोग शामिल हैं.जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद 3 जून की दोपहर करीब 1 बजे खास विमान से चकेरी जाएंगे. 10 मिनट यहां रुककर वह अपने गांव परौंख जाएंगे. परोंख में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह चकेरी एयरपोर्ट से सर्किट हाउस में आकर आराम करेंगे. 4 जून को उनका दिल्ली लौटने का प्रोग्राम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here