कानपुर: कबाड़ी को रस्सी से बांध बेरहमी से पीटा, मांगता रहा रहम की भीख

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में कबाड़ व्यापारी ने उधारी न चुका पाने पर एक कबाड़ी के साथ बर्बरता की। सार्वजनिक रूप से तार और रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने व्यापारी और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तार कर लिया।

भाटिया तिराहे के पास श्रवण दीक्षित का कबाड़ का बड़ा गोदाम है। उनके गोदाम में इलाके के छोटे कबाड़ी अपना माल बेचते हैं। क्षेत्र में रहने वाला राजू जायसवाल भी उनके गोदाम पर अपना माल देता है। राजू ने श्रवण से कुछ समय पहले 50 हजार रुपये एडवांस लिए थे।

कुछ रुपये उसने चुका दिए थे, लेकिन बाकी रुपये वापस नहीं कर पा रहा था। आरोप है कि मंगलवार को श्रवण दीक्षित के बेटे युवराज ने फोन करके राजू को गोदाम पर बुलाया और रुपये न दे पाने पर बांधकर पीटा। 

इस बीच किसी राहगीर ने घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक वर्दीधारी भी दिखाई दे रहा है। उसने भी बचाने का प्रयास नहीं किया। एडीसीपी लाखन यादव ने बताया कि पनकी थाना प्रभारी ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here