कानपुर के चकेरी क्षेत्र में शनिवार को सीएम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विवादित वीडियो सामने आया। वीडियो में सपा के छावनी विधायक मोहम्मद हसन रूमी को भाजपा के झंडे वाले मंच से भाषण देते देखा गया। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडेय भी मौजूद थीं।
वायरल वीडियो में विधायक रूमी मॉडल सड़क और इसके निर्माण में सतीश महाना के योगदान की चर्चा करते नजर आए। वीडियो के सामने आते ही शहर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
इस घटना पर रूमी ने कहा कि वे सरकारी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे। सड़क का निर्माण उनके निर्वाचन क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी और केडीए कॉलोनी के बीच किया जा रहा है और इसे स्वीकृत कराने में महाना का योगदान भी है। उन्होंने कहा कि उन्हें भाषण से पहले पता नहीं था कि मंच पर भाजपा का झंडा लगा है। यह जानने के बाद उन्होंने विरोध जताते हुए मंच छोड़ दिया।