कानपुर: जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, आठ लोग घायल

कानपुर देहात में रसूलाबाद थाना क्षेत्र के असालतगंज के मजरा बड़ी रजऊ में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। मारपीट में दोनों ओर से आठ लोग घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को हैलट रेफर किया गया।

बडी रजऊ निवासी विजय ने बताया कि उसके बाबा श्रीराम के नाम ग्राम पंचायत से मकान के लिए 20 गज चौड़ी 20 गज लंबी भूमि का पट्टा हुआ था। उसी भूमि पर भूसा पड़ा था। सोमवार दोपहर बारिश के कारण वह उस पर पन्नी डाल रहा था। इसी बीच गांव के रामकिशन ने जमीन को खुद का बताते हुए विरोध जताया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी। इसी बीच दोनों पक्ष से लोग इक्ट्ठा हो गए और ईंट, पत्थर चलने के साथ-साथ लाठियां चटकने लगीं। घटना में एक पक्ष से रामकिशन, बेटी शीलू, पत्नी माया देवी, बेटा जीतू और अजीत घायल हुए हैं।

जबकि दूसरे पक्ष से विजय उसकी पत्नी सियारानी और रामआसरे घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी उपचार के लिए भेजा गया। एक पक्ष से माया देवी और रामकिशन और दूसरे पक्ष से विजय,सियारानी और रामआसरे को हैलट रेफर किया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवनारायण द्विवेदी ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here