कानपुर: चार साल की छात्रा से शिक्षक ने स्कूल में की गंदी हरकत, आरोपी गिरफ्तार

बर्रा आठ स्थित एक नामी स्कूल के संगीत शिक्षक ने एलकेजी में पढ़ने वाली चार साल की मासूम संग स्कूल के वॉशरूम में गंदी हरकत की। नहलाते समय मां को निजी अंग में सूजन दिखी तो मासूम से पूछा। फिर परिजनों के साथ स्कूल पहुंचते ही बच्ची ने आरोपी शिक्षक की ओर इशारा किया। गुजैनी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

नौबस्ता निवासी इवेंट मैनेजर की चार साल की बेटी बर्रा आठ स्थित स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। छात्रा की मां ने बताया कि 26 जनवरी को वह बेटी को नहला रही थीं। निजी अंग में सूजन दिखने पर पूछा तो बेटी ने कुछ नहीं बताया। सिर्फ दर्द होने की बात कही। हालांकि जब बच्ची से फिर पूछा तो उसने रोत हुए कहा कि हम कुछ नहीं बताएंगे वरना वो मार डालेंगे।

कह रहे थे घर में किसी को बताया तो घर वाले भी बहुत मारेंगे। मासूम की मां ने पति को जानकारी दी। आनन-फानन पिता घर पहुंचे तो बेटी गले लगकर रोने लगी। फिर आपबीती बताई। वह शिक्षक का नाम नहीं बता सकी तो पिता उसके साथ स्कूल पहुंचे और उसे सिर्फ इशारे से दिखाने के लिए कहा। बेटी ने गोविंदनगर निवासी संगीत शिक्षक अनुपम पांडेय की ओर इशारा किया।

इसके बाद वह आरोपी शिक्षक को पकड़कर गुजैनी थाने ले गए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्य जुटाकर जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here