कल्याणपुर में रविवार सुबह टहलने निकले जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला। इस हादसे को लेकर क्षेत्र के लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी है। कल्याणपुर के नानकारी निवासी देवेंद्र यादव (58) जिला जज के यहां डिप्टी नाजिर थे। परिवार में पत्नी मीना और तीन बेटे हैं। पत्नी मीना ने बताया कि देवेंद्र रोज की तरह रविवार सुबह टहलने निकले थे। नानकारी में सांड़ ने उनपर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड़ ने एक-दो नहीं तीन बार अपनी सींग में फंसाकर उन्हें पटका। देवेंद्र की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और सांड़ को खदेड़ने के बाद देवेंद्र को कल्याणपुर स्थित एसपीएम अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी व बेटों को रो-रोकर बुरा हाल रहा।
नानकारी में सांड़ों का आतंक, पहले भी कई लोग हो चुके घायल
नानकारी और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते देवेंद्र यादव की जान गई है। लोगों का कहना है कि सांड़ के आतंक से पूरा क्षेत्र परेशान है। पहले भी कई लोगों को हमलाकर घायल कर चुके हैं। शनिवार को भी इसी सांड़ ने एक महिला को घायल कर दिया था।